कांग्रेस को BJP के खिलाफ सहयोगियों को एकजुट करने की भूमिका निभानी होगी: सचिन पायलट - GoogleNewsIndiaAll - Hindi Breaking

GoogleNewsIndiaAll - Hindi Breaking

india hindi news app brings you the latest news and videos from the hindi top breaking news studios in india.stay tuned to the news srories form india and the world.access videos and photos on your device wait the hindi top breaking news india news app.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 17, 2023

कांग्रेस को BJP के खिलाफ सहयोगियों को एकजुट करने की भूमिका निभानी होगी: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) को हराने और 2024 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) जीतने के लिए उनकी पार्टी को ऐसी केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए, जिसके इर्द-गिर्द उसके घटक व सहयोगी एकजुट हो सके. उन्होंने कहा कि इस साल खासकर हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस का विधानसभा चुनाव जीतना, ऐसा होने के लिए बहुत अहम है.

पायलट ने कहा, ‘‘2024 का लोकसभा चुनाव अब बहुत दूर नहीं है, जबतक कांग्रेस पार्टी राज्यों में चुनाव नहीं जीतती है, तबतक हमारे गठबंधन के लिए 2024 का चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. ये हिंदी भाषी राज्य-राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हमारे लिए अहम हैं. हमें जरूर इन राज्यों में जीतना चाहिए. तभी हम 2024 में एनडीए को हराने के लिए एक गंभीर चुनौती बन पायेंगे.''

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 2019 में पुलवामा प्रकरण व अन्य सारी बातों के बावजूद एनडीए को बस 39 प्रतिशत वोट ही मिले, जिसका मतलब है कि 61 फीसदी मतदाताओं ने उसके खिलाफ वोट डाला. पायलट ने कहा, ‘‘विपक्षी दलों को साथ आना ही चाहिए और कांग्रेस को ऐसी केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए. जिसके इर्द-गिर्द हमारे सभी साझेदार व सहयोगी एकसाथ आ सके.'

सचिन पायलट ने आगे कहा, 'जीत का सिलसिला अब शुरू होगा, हमने हिमाचल में शुरुआत कर दी है. अब हम पूर्वोत्तर में जीतेंगे, फिर कर्नाटक और बाद में तीन राज्य आयेंगे. हम इन सभी जगहों पर चुनाव जीतेंगे. 2024 में हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा.'

उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि राज्य के लोग ऐसी सरकार देखना चाह रहे हैं, जो उनके लिए काम करे और ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करे.

ये भी पढ़ें:-

सचिन पायलट ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का किया आग्रह

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़कर शानदार नज़ीर पेश की थी : सचिन पायलट


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kQFIhPg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages